Hardik Pandya Watch Collection in Hindi
भारतीय टीम के नंबर 1 Allrounder हार्दिक पंडया .खेल में तो चर्चा में रहते ही हैं वहीं यह अपनी फैशन को लेकर भी यह शुर्खियों में रहते हैं महँगी गाड़ियाँ महँगी घड़ियाँ महंगे कपडे यंहां तक की ये अपने क्रिकेट खेलने वाले ग्लब्स में भी डायमंड लगवा लेते है आज हम बात करेंगे इनकी महँगी घड़ियों के बारे में जो इन्हें बहुत ही ज्यादा पसंद आती हैं

1. Richard Mille RM 11-03 Automatic Flyback Chronograph
यह घड़ी हार्दिक पंड्या के वॉच कलेक्शन की सबसे चर्चित घड़ियों में से एक है। इस घड़ी की कीमत लगभग ₹1.6 करोड़ रुपये बताई जाती है। यह घड़ी अपने खास डिजाइन और एडवांस मैकेनिज्म के लिए जानी जाती है। हार्दिक को यह घडी पहने कई बार एअरपोर्ट और मैच प्रैक्टिस में देखा गया है
2. Patek Philippe Nautilus
हार्दिक के पास Patek Philippe की Nautilus सीरीज़ की भी एक शानदार घड़ी है। जो की अपने आप में एक ब्रांड है इस घडी की कीमत लगभग 80 लाख से १ करोड़ तक हो सकती है डिपेंड ये करता है की वह मॉडल कौन सा है
3. Rolex Daytona Rainbow
Rolex ब्रांड की Daytona Rainbow एक बेहद दुर्लभ और महंगी घड़ी मानी जाती है।यह घड़ी हार्दिक के स्टाइल में चार-चांद लगाती है। इसकी कीमत ₹2 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है। यह घड़ी अपने रंग-बिरंगे डायमंड्स और गोल्ड केस के लिए जानी जाती है।
4. Audemars Piguet Royal Oak Offshore
Audemars Piguet ब्रांड की यह घड़ी भी हार्दिक पंड्या के कलेक्शन में शामिल है। यह घडी स्पोर्टी लुक के साथ – साथ महँगी घड़ियों की लिस्ट में भी सुमार है इस घडी की कीमत लगभग 40 से 70 लाख के बीच हो सकती है
5. Hublot Big Bang
Hublot की Big Bang सीरीज की घड़ी हार्दिक के हाथों में अक्सर देखी जाती है। यह ब्रांड स्विट्जरलैंड का है और अपने बोल्ड डिजाइनों के लिए जाना जाता है। इस घड़ी की कीमत ₹20 लाख से शुरू होकर ₹50 लाख तक जा सकती है। इस घडी के साथ कई बार हार्दिक पंड्या एअरपोर्ट पर दिखाई दिए
Hardik Luxury Watches conclusion
हार्दिक पंड्या की घड़ियों के प्रति दीवानगी यह बताती है कि बो खेल में तो अपना प्रभावशाली प्रदर्शन करते ही हैं लेकिन फैशन में भी पीछे नहीं हैं उनकी घड़ियों के प्रति यह दीवानगी यह बताती है की उन्हें luxury चीजों का कितना शौख है महँगी घड़ियाँ ना की टाइम देखने के लिए बल्कि ये हार्दिक पंड्या का टाइम भी बताती हैं