महक-परी मामला: सोशल मीडिया से न्यायालय तक पूरी जानकारी

कहाँ की रहने वाली थी महक और परी

महक और निशा (परी)  उत्तर प्रदेश के संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र स्थित शाहबाजपुर कलां गांव की रहने वाली बहनें और उनकी साथी हीना तथा वीडियो बनाने वाला युवक आलम चारो एक साथ अश्लील गाली-गलौज से भरी रील पोस्ट कर रहे थे

सोशल मीडिया से कमाई

पूछताछ में महक और परी ने बताया कि हर महीने लगभग ₹25,000–₹35,000 तक की कमाई होती थी, जो वीडियो व्यूज़, फॉलोअर्स, गिफ्ट और प्रमोशन के जरिए आ रही थी

Fir

पुलिस ने आईटी अधिनियम 2008, धारा 67 और बीएनएस की धारा 296(B) के तहत मामला दर्ज किया। इसमें मेहरूल निशा (परी), महक, हीना और आलम को आरोपी बनाया गया। चारों आरोपी हिरासत में लिए गए और जांच शुरू कर दी गई महक, परी, हीना, आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था बाद में उन्हें कोर्ट से सशर्त जमानत मिली, जिसमें उन्होंने यह वादा किया कि भविष्य में ऐसा कंटेंट नहीं बनाएँगे महक और परी की मां महिमा ने कहा कि उन्होंने पहले ही दोनों को मनाया था लेकिन “नादानी” में ये गलत रास्ता चुन लिया। अब उन्होंने हिदायत दी है कि भविष्य में इस तरह के वीडियो नहीं बनेगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top